Narendra Modi Funny Jokes – नरेन्द्र मोदी फन्नी जोक्स
शर्म आनी चाहिये हम लोगों को………..
.
.
.
.
.
.
हमसे ज्यादा तो “मोदी और ओबामा” मिलते है!
*************************
प्लेन में बैठे मोदी ने पायलट से पूछा –
“वो कौन सा देश है ?
वहाँ जाना रह गया शायद।”
.
पायलट: Sir, वो अपना ही देश है “भारत”।
**************************
मोदी: ध्यान रहे 5 साल में धरती का कोई भी देश यात्रा से बचना नही चाहिए।
Pilot .: सर, जो स्पीड आपने पकडी है लगता है उससे देश तो क्या कोई ग्रह भी नही बचेगा।
**************************
मोदी Pilot. से: अब कहाँ का दौरा बचा है?
पायलट.: अब तो सिर्फ़ दिल का दौरा बचा है।
**************************
आज-कल पेट्रोल के भाव बढ़ते देख ऐसा लग रहा है कि
मोदी विदेश यात्रा कर रहे हैं और पेट्रोल का खर्चा हम उठा रहे हैं।
**************************
किसी को पता हो तो मुझे भी बता दो कि –
“मोदी जी
‘चुनाव’ जीते थे
या
“World Tour” का पैकेज ?
**************************
मोदी एक साल में तीन बार ओबामा से मिल लिए,
इतनी जल्दी तो दिल्ली में रहने वाला आदमी
अपनी मेरठ वाली बुआ से नही मिल पाता है।
अब तो ओबामा के बच्चे भी मोदी को
“दिल्ली वाले ताऊ” बोलने लग गए हैं।
**************************
मेरी मोदी जी से अपील हैं की जब वे
Mark Zuckerberg से मिले तब,,
,
,
,
,
,
“Candy Crush Request” को बन्द करने के
गम्भीर मामले पे एक बार विचार जरूर करे !
**************************
मैं कोई नक्शा,
ग्लोबल,
सेटेलाइट,
नासा को नहीं मानता।
मैं खुद घूमकर तय करूँगा कि
“क्या दुनिया सच में गोल है ?” ~ नरेंदर मोदी
**************************
नरेंद्र मोदी जी एक दौरा माहिष्मती का भी कर लो
साला पता तो चले,
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा !!!
**************************
मोदी जी एक दिन सरकारी स्कूल के दौरे पर गए। क्लास में बच्चे शोर मचा रहे थे और टीचर गायब थे।
मोदी जी: बच्चों तुम्हारे टीचर कहाँ हैं?
बच्चे: वो तो कभी-कभी ही स्कूल आते हैं।
मोदी जी: फिर ये स्कूल कैसे चलता है?
बच्चे: जैसे आप देश चला रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment